टीपू सुल्तान अंग्रेज़ो के दिलों में एक ख़ौफ़ का पैग़ाम था

 टीपू सुल्तान अंग्रेज़ो के दिलों में एक ख़ौफ़ का पैग़ाम था शायद ही हिंदुस्तान के किसी सुल्तान या राजा का इतना ख़ौफ़ अंग्रेज़ो के दिलो पर रहा होगा टीपू सुल्तान ने उस वक़्त अंग्रेज़ो की नींद हराम कर दी थी जिस वक्त के नवाब राजे राजवाड़े अपनी हुकूमते और वजूद बचाने के लिये अंग्रेज़ो की चौखटो पर नाक रगड़ रहे थे।

  


जिस दिन सुल्तान टीपू शहीद हुए थे उस दिन ब्रिटेन में जश्न मनाया गया था जिसमें लंदन के नामचीन साहित्यकार रंगकर्मी और कलाकार शामिल हुए थे अंग्रेज़ो में सुल्तान टीपू का इतना खौफ़ था की उनकी लाश के पास जाने कि अंग़्रेज़ हिम्मत नहीं कर पा रहे थे जब एक गोली उनके दाएं सीने में धंस गई तब वो ज़मीन पर गिर गए थे जब अंग़्रोज़ो को किसी ने यक़ीन दिलाया की टीपू मारे गए।


तब एक सिपाही ने उनकी म्यान में जड़ा रत्न निकालने की कोशिश तो टीपू सुल्तान ने अपने आख़िरी वक्त़ में उसका हाथ अपनी तलवार से ज़ख्मी कर दिया था इसी तरह एक फौजी ने उन्हे तलवार से मारना चाहा तो सुल्तान टीपू ने इतने ज़्यादा घायल और मौत के क़रीब होने के बावजूद उस फौजी के सर में अपनी तलवार से इतना ज़बरदस्त वार किया की वह फौजी वहीं जहन्नुम रसीद हो गया।

टीपू सुल्तान के ख़ौफ़ का अंदाजा़ इस बात से लगाया जा सकता है की जब टीपू सुल्तान शहीद हो गए तब गर्वनर जनरल ने कहा था की आज हमने हिंदोस्तान को फ़तह कर लिया अंग्रेज़ो के लिये टीपू सुल्तान की मौत की खुशी का अंदाजा़ इस बात से भी लगाया जा सकता है कि Wilkie Collins की मशहूर नॉवेल The Moonstone शुरुआती सीन में टीपू सुल्तान की दार उल सल्तनत श्रीरंगपट्टनम की लूट पाट और घेराबंदी को दिखाया गया है शायद ही किसी शासक ने अंग्रेज़ो से इस तरह लोहा लेने की जुर्रत करी होगी।

लड़ाई के आखिरी वक़्त में टीपू के बॉडीगार्ड राजा खां चाहते थे की टीपू सुल्तान चुपचाप से मैदान छोड़ कर निकल जाएं लेकिन मर्द ए मुजाहिद को ये ज़ेब कहां की वो मैदान से पीठ दिखा दे शेर आखरी वक़्त और आख़री गोली तक मैदान में डटा रहा और शहीद हुआ जब आप का जनाज़ा श्रीरंगपट्टनम की गलियों से निकला तो लोग दोनो ओर कतारें लगए और कई लोग तो ज़मीन पर लौट कर मातम कर रहे थे।

टीपू सुल्तान ने अंग्रेज़ो के ख़िलाफ़ मदद हासिल करने के लिये अपने सफ़ीर उस्मानिया सल्तनत और फ्रांस तक भेजे थे असल में टीपू अंग्रेज़ो को लेकर आने वाले खतरे को भाप गए थे और पता था की अंग्रेज़ सारे मुल्क को अपना गुलाम बना लेंगे।

टीपू सुल्तान पश्चिमी देशो की युद्धकला से बहुत ज़्यादा प्रभावित थे उन्होने फ्रांस से बंदूके घड़िया और दूसरे हथियार बनाने के लिये बहतरीन इंजीनियरो को मैसूर बुलाया था बाद में खुद उन्होंने ब्रोंज़ तोपे और लंबी नाल की बंदूके बनाने का कारख़ाना मैसूर में स्थापित किया था टीपू सुल्तान को भारत में रॉकेट लांचर का जनक भी माना जाता है।

आज कल सुनने में आ रहा है की वो लोग जिनके बाप दादा अंग्रेज़ो को माफ़ी नामे लिखा करते थे वो आज टीपू सुल्तान का इतिहास स्कूली पाठ्यक्रमों से हटा रहे है उन्हे शायद पता नहीं है की इतिहास लोहे की तख्ती पर लिखा जाता है उसे कभी मिटाया नहीं जा सकता।


Tipu Sultan was a message of fear in the hearts of the British. Perhaps no other Sultan or King of India would have instilled such fear in the hearts of the British. Tipu Sultan had given the British sleepless nights when the Nawabs, Kings and Royals were rubbing their noses at the doorsteps of the British to save their rule and existence.

The day Sultan Tipu was martyred, a celebration was held in Britain in which famous writers, theatre artists and actors of London participated. The British had such a fear of Sultan Tipu that they were not able to muster the courage to go near his dead body. He fell on the ground when a bullet pierced his right chest. When someone convinced the British that Tipu was dead.

Then a soldier tried to take out the gemstone embedded in his sheath, so Tipu Sultan in his last moments injured his hand with his sword. Similarly, when a soldier tried to kill him with his sword, Sultan Tipu, despite being so badly injured and close to death, hit the soldier on the head with his sword with such a force that the soldier went to hell right there.

The fear of Tipu Sultan can be gauged from the fact that when Tipu Sultan was martyred, the Governor General said that today we have conquered Hindustan. The joy of Tipu Sultan's death for the British can also be gauged from the fact that in the opening scene of Wilkie Collins's famous novel The Moonstone, the looting and siege of Tipu Sultan's Darul Sultanate Srirangapatna has been shown. Hardly any ruler would have dared to take on the British in this way.

In the last moments of the battle, Tipu's bodyguard Raja Khan wanted Tipu Sultan to quietly leave the battlefield, but a Mujahid had no courage to turn his back on the battlefield. The lion stood firm in the battlefield till the last moment and the last bullet and was martyred. When his funeral procession passed through the streets of Srirangapatna, people lined up on both sides and many people were mourning by lying on the ground.

Tipu Sultan had sent his ambassadors to the Ottoman Sultanate and France to get help against the British. Actually, Tipu had sensed the danger posed by the British and knew that the British would enslave the entire country.

Tipu Sultan was very much influenced by the warfare art of western countries. He called the best engineers from France to make guns, clocks and other weapons in Mysore. Later he himself established a factory for making bronze cannons and long-barreled guns in Mysore. Tipu Sultan is also considered to be the father of rocket launcher in India.

These days it is being heard that those people whose forefathers used to write apology letters to the British are today removing the history of Tipu Sultan from school syllabus. They probably do not know that history is written on an iron tablet and it can never be erased.



💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write by ✎✎A unknown
Comp. and space by  the zishan 's view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit



अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com




कोई टिप्पणी नहीं