*हज़रत दाऊद अलैहिस्सलाम ने इस सरजमीं पर सकूनत रखी और यहां अपना एक मेहराब भी तामीर फ़रमाया।
* हज़रत सुलेमान (अलै०हिस०) इस मुल्क में बैठ कर सारी दुनिया पर हूकूमत करते थे।
* कुरआन में चींटी का वह मशहूर किस्सा जिसमें एक चींटी ने बाकी साथियों से कहा था " ऐ चींटियों! अपने बिलों में घुस जाओ" ये किस्सा यहिं फलस्तीन के "असक़लान" शहर की वादी में पेश आया था।
* हज़रत ज़करिया अलै०हिस० का मेहराब भी इसी शहर में है।
* हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने इस मुल्क के बारे में अपने साथियों से कहा था, इस मुकद्दस शहर में दाखिल हो जाओ! उन्होंने इस शहर को मुकद्दस इसलिए कहा था कि ये शिर्क से पाक और नबियों की सरजमीं है।
* इस शहर में कई मोअज़्ज़े हुए है जिनमें एक कुंवारी बीबी हज़रत मरयम के बुतन से ईसा अलैहिस्सलाम की पैदाइश हुई।
* हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम को जब उनकी क़ौम ने क़त्ल करना चाहा तो अल्लाह ने उन्हें इसी शहर से आसमां पर उठा लिया था।
* क़यामत की अलामत में से एक हज़रत ईसा की वापसी इस शहर के मुकाम सफेद मीनार के पास होगा।
* इस शहर के मुकाम " बाब ए लुद" पर ईसा अलैहिस्सलाम दज्जाल को क़त्ल करेंगे।
* फलस्तीन ही अरज़े महशर है।
* इसी शहर से ही याजूज माजूज का क़िताल और फसाद शुरू होगा।
* फलस्तीन को नमाज़ के फ़र्ज़ होने के बाद "क़िब्ला ए अव्वल" होने का एजाज़ भी हासिल है। हिजरत के बाद जिबरील अलैहि० अल्लाह के हुक्म से नमाज के दौरान ही मुहम्मद स०अ० को मस्जिद ए अक्सा से बैतुल्लाह (काबा) की तरफ़ रुख़ करा गए थे, जिस मस्जिद में ये वाकिया पेश आया था वह मस्जिद आज भी मस्जिद ए क़िब्लातैन कहलाती है।
* हुजूर अकरम (स०अ०) मे'अराज की रात आसमान पर ले जाने से पहले मक्का मुकर्रमा से बैतुल मुकद्दस (फलस्तीन) लाए गए।
* अल्लाह के रसूल स०अ० की इक़्तेदा में सारे नबियों ने यहां नमाज़ अदा फरमाई।
* इस्लाम का सुनहरी दौर फारूकी में दुनिया भर के फतह को छोड़ कर महज़ फ़लस्तीन की फ़तह के लिए खूद उमर (रजि०अ०) जाना और यहां पर जाकर नमाज़ अदा करना, इस शहर की अज़मत को बताता है।
* दुसरी बार यानि 27 रजब 583 हिजरी जुमा के दिन को सलाउद्दीन अय्युबी के हाथों इस शहर का दोबारा फ़तह होना।
* बैतूल मुकद्दस का नाम "कुदुस" कूरान से पहले तक हुआ करता था, कूरान नाजिल हुआ तो इसका नाम " मस्जिद ए अक्सा" रखा गया, इस शहर के हुसूल और रूमियो के जबर वह सितम से बचाने के लिए 5000 से ज्यादा सहाबा किराम रजि०अ० ने जामे शहादत नोश किया, और शहादत का बाब आज तक बंद नही हुआ, सिलसिला अभी तक चल रहा है, ये शहर इस तरह शहीदों का शहर है।
* मस्जिद ए अक्सा और शाम की की अहमियत हरमैन की तरह है, जब कूरान पाक की ये आयत
* उम्मत ए मोहम्मदी हकीकत में इस मुकद्दस सरजमीं की वारिस है।
* फलस्तीन की अज़मत का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि यहां पर पढ़ी जाने वाली हर नमाज़ का अज्र 500 गुना बढ़ा कर दिया जाता है।
" निगाहें मुन्तज़िर है बैतूल मुकद्दस की फ़तह के लिए या रब,
फिर किसी सलाउद्दीन अय्युबी को भेज दे"।
Whether your children ask you or not, you must tell them that we love Palestine because...
* This Palestine has been the home and land of the prophets.
* Hazrat Ibrahim Alaihissalam migrated towards Palestine.
* Allah freed Hazrat Lot (peace be upon him) from the punishment that was sent down on his people at this place.
*Hazrat Dawood Alaihissalam kept peace on this land and also built one of his arches here.
* Hazrat Suleman (peace be upon him) used to rule the entire world while sitting in this country.
* That famous story of ants in the Quran, in which an ant said to the rest of its companions, "O ants! Go into your holes", this story happened here in the valley of the city of "Asqalan" in Palestine.
* The arch of Hazrat Zakaria (a.s.) is also in this city.
* Hazrat Musa Alaihissalam had told his companions about this country, enter this holy city! He called this city holy because it is pure from shirk and the land of prophets.
* There are many mosques in this city in which Jesus Alaihissalam was born from the womb of a virgin wife Hazrat Maryam.
* When his people tried to kill Hazrat Isa (peace be upon him), Allah lifted him to the sky from this city.
* One of the signs of the Doomsday, the return of Jesus, will be near the White Minar of this city.
* Isa (peace be upon him) will kill Dajjal at the place “Bab-e-Lud” of this city.
* Palestine itself is the most prosperous.
* The massacre and riots of Yajuj Majuj will begin from this city itself.
* Palestine also has the right to be "Qibla-e-Awal" after the obligatory prayers. After Hijrat, on the orders of Jibril Alahi Allah, during the prayers, Muhammad SAW was moved from Masjid-e-Aqsa towards Baitullah (Kaaba), the mosque in which this incident took place is still called Masjid-e-Qiblatain.
* Before taking the Prophet (SAW) to the sky on the night of Raja, he was brought from Mecca Mukarrama to Baitul Muqaddas (Palestine).
* All the prophets offered namaz here in the order of Allah's Apostle (S.A.).
* The golden era of Islam in Farooqui, leaving aside the conquest of the world, Umar (R.A.) himself going to Palestine and offering namaz here, shows the greatness of this city.
* Re-conquest of this city by the hands of Salauddin Ayyubi for the second time i.e. on 27th Rajab 583 Hijri.
* Baitul Muqaddas was named "Qudus" before the Quran, when the Quran was revealed, it was named "Masjid-e-Aqsa", due to the customs and traditions of this city, more than 5000 Sahabah (may Allah be pleased with them) saved it from oppression. He committed martyrdom everywhere, and the topic of martyrdom has not stopped till date, the process is still going on, this city is thus a city of martyrs.
* The importance of Masjid-e-Aqsa and Sham is like that of Harman, when this verse of Quran Pak
* Ummah-e-Mohammedi is in reality the heir of this sacred land.
* The glory of Palestine can also be gauged from the fact that the reward for every Namaz offered here is increased 500 times.
"O Lord, eyes are waiting for the victory of Betul Muqaddas.
Then send some Salauddin Ayyubi."
💕💕Spaicel thanks💕💕
Write ✎✎ by copy
Comp. and space by the zishan s view
Trs. Google trs.
Thanks for the visit
अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं