उम्मीद -- UMEED

 


आज एक बड़ी उम्मीद से तेरे दर पर आया हूं
मायूस ना करना मुझे मैं बहुत सताया गया हूं

ज़माने ने तो  हमेशा  रास्ते में कांटे ही बोए  हैं 
पांव में ज़ख्म हैं  मुश्किल से चलकर आया हूं

तेरे दर के रास्ते के सिवा कुछ नहीं दिखा मुझे
इसलिए मुंह  उठाया और  यहां चला आया हूं

तेरी मर्जी हैं या रब अपना ले या ठुकरा दे  मुझे
उफ़ ना करूंगा मैं सिर्फ आखों में आसूं लाया हूं 

दुनियां ठुकरा दे मुझे एक तू ठुकराने वाला नहीं
मुझे मालूम हैं  सिर्फ तेरे साए में पलता आया हूं 

दर दर की ठोकरें खाने के बाद समझ में आ गया
भटक गया था  मैं इस भीड़ में अब घर आया हूं


Today I have come to your door with a big hope

Do not disappoint me, I have been tormented a lot

The world has always sown thorns on my path

I have wounds on my feet, I have walked with great difficulty

I have seen nothing except the path to your door

That is why I raised my head and came here

It is your wish, O God, whether you accept me or reject me

I will not complain, I have only brought tears in my eyes

The world may reject me, but you are not the one to reject me

I know that I have been growing up only in your shadow

After facing rejections from door to door, I have understood

I had got lost in this crowd, now I have come home


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write by ✎✎ zishan alam
Comp. and space by  the zishan 's view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


एक लेखक होने के नाते हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं 
zishan alam ji का जिन्होंने अपने खूबसूरत लफ्जों से इन लाइनों को सजाया हैं


अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com

 



 

कोई टिप्पणी नहीं