डॉ आफिया सिद्दीकी कौन है aafia siddiqui

डॉ० आफ़िया सिद्दीकी के बारे में शायद बहुत कम लोगों को जानकारी है। आफ़िया सिद्दीकी वो औरत है जिसको अमेरिकी सरकार ने हर तरह से प्रताड़ित किया है, लेकिन आज भी वह इस्लाम की हिफाज़त और अपने ईमान को बचाए हुए है,


डॉ० आफ़िया सिद्दीकी, पाकिस्तानी है पेशे से एक न्यूरोलॉजिस्ट हैं,  उन्होंने अपनी पढ़ाई MIT से की, उनके 3 बच्चे हैं, जिनके नाम अहमद, मरयम और सुलैमान, जब डॉ० आफ़िया को किडनैप किया गया तब महज़ इन बच्चों की उम्र 5 साल, 3 साल और सुलैमान महज़ 1 साल या उससे कम उम्र का था,

CIA / FBI का दावा है कि उन्होंने आफ़िया को अफ़ग़ानिस्तान से पकड़ा जबकि आफ़िया के परिवार वालों का कहना है कि उनको 2003 में पाकिस्तान की सरकार ने अमेरिकी सरकार को सौंपा ( एक तरह से उनका सौदा किया ), ISI ने CIA को सौंप दिया जिसके बाद उनको बर्गम जेल ( BARGAM JAIL ) जो कि अफगानिस्तान में है वहाँ रखा गया वहाँ उनके साथ हर तरह की बदसलूकी की गई,



खुद 2008 में आफ़िया ने यह बात कोर्ट को बताई की उनके साथ जेल में बलात्कार किया जाता है, उनको जेल में नंगा रखा जाता है, और यही नहीं उनके बच्चों के सामने उनके जिस्म को नोंचा जाता है, उनके बच्चे आज जवान हो चुके हैं जिसमें सबसे छोटा वाला बच्चा लापता है, बड़े बेटे का कहना है मुझे अलग कमरे में कैद किया गया था, मेरी बहन को अलग, महज़ 5 और 3 साल के बच्चों को अलग अलग कमरे में बन्द किया गया, अमेरिकी सेना के कुत्ते उन बच्चों को लात मारकर उछालते कभी इधर तो कभी उधर, यह वही अमेरिका है जो बात बात पर अपने आप को पीस फैलाने वाला कहता है, जिसकी कसमें आज के लिब्रान्डुल लोग खाते हैं कि अमेरिका पीस प्रोपोगेटर है,

2008 में आफ़िया पर अमेरिकी फ़ौजी की हत्या करने की कोशिश करने को लेकर मर्डर चार्ज लगाया गया जिसके चलते 19 जनवरी 2010 को US फ़ेडरल कोर्ट ने आफ़िया को 86 साल की उम्रकैद की सज़ा सुनाई, और आज वह FMC CARSWELL में कैद हैं, जहाँ उनकी दिमाग़ी हालात पर भी बहुत असर पड़ा है,


2008 में उनपर आरोप लगाया गया कि वह पर्दे के पीछे छुपी हुई थी जब फ़ौजी उनको पकड़ने गए तब उन्होंने कूदकर बंदूक झपटी और अंधाधुंध फायरिंग शुरू करदी, बदले में एक अमेरिकी फ़ौजी ने उनके पेट मे गोली मारी और उनको कब्ज़े में ले लिया, यह एक बेबुनियाद मनगढंत कहानी है, आप ख़ुद बताएं जो 2003 से जेल में कैद हो, जिसको भूखा रखा गया हो, उसमें इतनी हिम्मत होगी कि वह किसी 6 फिट के आदमी के हाथ से बंदूक छीन ले ? और घटना के वक़्त आफ़िया का बजन सिर्फ 40KG था इस बात पर भी गौर करना चाहिए,

अमेरिकी मीडिया ने डॉ० आफ़िया सिद्दीकी को "लेडी अल कायदा" / अल कायदा मोम के नाम से अखबार में छापा, और किसी भी लिब्रान्डुल, फेमिनिस्ट, के हलक़ से आवाज़ नहीं निकली कि एक बेक़सूर औरत को उसके बच्चों और परिवार से अलग करके उसको जेल में डाला गया और उसके साथ हर तरह से बदसलूकी की गई,

डॉ० आफ़िया सिद्दीकी की बहन फौज़िया सिद्दीकी ने बताया कि उनकी बहन को जेल में नंगा रखा जाता है, जब कभी कोर्ट में पेशी होती है तब ही वह कपड़े पहनाते हैं, और आगे बताया कि जब भी सुबह को उसकी बहन का सेल खुलता है तब उससे अमेरिकी फौजी कहते हैं, "कहाँ है तुम्हारे ख़ालिद बिन वलीद, आए नहीं अभी तक ? और चलो हम तुमको आज़ाद करते हैं जाओ गेट खोलो और आज़ाद हो जाओ, बस शर्त यह है कि हम कुरान को यह बिछा देते हैं तुम इसी नग्न अवस्था मे कुरान के ऊपर चलकर गेट खोलो, और तुम आज़ाद हो"।💔😢

उस बहन के सब्र को सलाम जो अल्लाह के भरोसे और क़ुरान की इज़्ज़त के ख़ातिर आज भी जेल में सब कुछ सह रही है, शर्म आती है उन लोगों पर जो तस्लीमा नसरीन, मलाला जैसी औरतों के साथ तो खड़े हो जाते हैं लेकिन आफ़िया जैसी औरत के साथ नहीं, क्योंकि आफ़िया इस्लाम से जुड़ना सिखाती है और यह इस्लाम से दूर होना, और आज ज़्यादातर लोगों को इस्लाम से दूर होना बहुत पसंद हैं।

अल्लाह से दुआ है कि बहन आफ़िया सिद्दीकी को जल्द से जल्द रिहाई और इंसाफ मिले आमीन!!!



Perhaps very few people know about Dr. Aafia Siddiqui. Aafia Siddiqui is a woman who has been tortured by the US government in every way, but even today she is protecting Islam and her faith.

Dr. Aafia Siddiqui is a Pakistani and a neurologist by profession. She studied from MIT. She has 3 children named Ahmed, Maryam and Solomon. When Dr. Aafia was kidnapped, the age of these children was 5 years, 3 years and Solomon was just 1 year or less.

CIA / FBI claims that they caught Aafia from Afghanistan, whereas Aafia's family members say that the Pakistani government handed her over to the US government in 2003 (in a way, they made a deal with her), ISI handed her over to the CIA, after which she was kept in Bargam Jail which is in Afghanistan, where she was mistreated in every way.

Aafia herself in 2008 She told the court that she was raped in jail, she was kept naked in jail, and not only this, her body was scratched in front of her children. Her children have grown up today, the youngest one of whom is missing. Her elder son says that I was imprisoned in a separate room, my sister in a separate room, my children of just 5 and 3 years were locked in separate rooms. The dogs of the US army kicked and threw those children here and there. This is the same America which calls itself a peace propagator on every matter, on which today's liberal people swear that America is a peace propagator.

In 2008, Aafia was charged with murder for trying to kill an American soldier, due to which on 19 January 2010, the US Federal Court sentenced Aafia to 86 years of life imprisonment, and today she is imprisoned in FMC CARSWELL, where her mental condition has also been greatly affected.

In 2008 It was alleged against her that she was hiding behind the curtain and when the army men went to capture her, she jumped and snatched the gun and started firing indiscriminately. In return, an American soldier shot her in the stomach and captured her. This is a baseless, fabricated story. You tell me yourself, will a person who has been in jail since 2003 and who has been kept hungry, have the guts to snatch the gun from a 6 feet tall man? And at the time of the incident, Aafia weighed only 40 KG, this should also be noted.

The American media published Dr. Aafia Siddiqui in the newspaper as "Lady Al Qaeda" / Al Qaeda Mom, and no liberal, feminist raised a voice that an innocent woman was separated from her children and family and put in jail and mistreated in every way.

Dr. Aafia Siddiqui's sister Fauzia Siddiqui told that her sister is kept naked in the jail, they dress her only when she appears in the court, and further told that whenever her sister's cell is opened in the morning, the American soldiers say to her, "Where is your Khalid bin Waleed, he has not come yet? And come on, we will free you, go open the gate and be free, the only condition is that we will spread the Quran here, you walk on the Quran in this naked state and open the gate, and you are free. ho".💔😢

Salute to the patience of that sister who is still enduring everything in jail for the faith in Allah and the respect of the Quran, shame on those people who stand with women like Taslima Nasreen, Malala but not with a woman like Aafia, because Aafia teaches to connect with Islam and this is to get away from Islam, and today most people like to get away from Islam.

I pray to Allah that sister Aafia Siddiqui gets released and justice as soon as possible, Amen!!!


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write by ✎✎ One known person
Comp. and space by  the zishan 's view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com







 

कोई टिप्पणी नहीं