मेरा गांव तेरा शहर - MERA GAON TERA SHAHR

मेरा गांव तेरा शहर

 


ये शहर बहुत अजीब हैं तुझे पता हैं क्या
खो गया था मैं  यहां तुझे  खबर हैं  क्या

यहां   की  हवा मेरे गाँव के  जैसी नही हैं
फिर   तेरा इस  शहर में कुछ रखा हैं क्या

चल गांव बुलाता हैं तुझे पुकारती हैं तुझे माँ
वो कच्ची छते प्यारे प्यारे लोग यहां हैं क्या

तू सिर्फ तन्हा हैं यहां तेरा अपना कोई नही
तेरे सब गांव में हैं तुझे याद करते हैं तुझे वहां

जब से शहर आया हूं मैं घूट सा रहा हूं 
बता मुझे यहां की हवा जहरीली हैं क्या 

मैं रातभर सड़क पर था सब अलग दिखा मुझे
ना गांव की रिवायतें ना बुज़ुर्गों की पंचायत हैं यहां

बेशक़ यहां ऊँची ऊँची इमारतें बड़े बड़े किले हैं
लेकिन मेरे गांव के जैसे खुले घर यहां हैं कहां

इस शहर में पेड़ पौधे और फुलवारियां भी हैं
मगर इन पेड़ पौधों की ठण्डी हवा हैं कहां

ये शहर तुझे मुबारक हो मैं चला यहां से
एक दिन आएगा तू लौटकर यहां से वहां

लिखना तो अभी बहुत कुछ चाहता था मैं
लेकिन तेरे शहर पर लिखने के लिए हैं भी क्या 



these cities are very strange you know what
i was lost here do you know

The air here is not like my village
Then do you have anything in this city?

Let's go to the village, mother calls you
Are those raw roofs lovely people here?

You are just alone, you have no one here
Everyone is in your village, they remember you there

I've been choking since I came to town
tell me is the air here poisonous

I was on the road all night, everything looked different to me
There are neither village traditions nor elders' panchayat here

Of course there are tall buildings here big forts
But where are the open houses like in my village here

There are also trees and flowers in this city.
But where is the cool air of these trees and plants

This city is happy for you, I left here
one day you will come back from here to there

I just wanted to write so much
But what is there to write about your city


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write ✎✎ by Zishan alam  
Comp. and space by  the zishan s view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


 

कोई टिप्पणी नहीं