मैं जली हुई ईट हूं -- MAI JALI HUI EIT HUN



मैं जली हुई ईट हूं  बुनियाद बन जाऊंगा
तेरे घर की मुकम्मल दीवार बन जाऊंगा

मुझे एक बार आज़मा कर तो  देख लेना 
मुश्किल में तेरे  सामने खड़ा हो जाऊंगा 

बेशक तेरे  सामने  मेरी हैसियत छोटी हैं
जब उठने लगूंगा मैं ऊंचाई तक जाऊंगा

बिन मेरे तू सिर्फ इक ज़मीन के मानिंद है 
अपनाएगा मुझे  तो तेरा घर बन जाऊंगा

मैं रास्ते का कोई टूटा हुआ पत्थर नहीं हूं
खुद को जलाकर मैं मज़बूत बन जाऊंगा

बेशक तुम मुझे कितना भी छुपा लो यहां 
बुनियाद हूं मैं तेरी  तुझको संभाले रखूंगा 


I am a burnt brick, I will become the foundation

I will become the perfect wall of your house

Try me once

I will stand in front of you in difficult times

Of course my status is small in front of you

When I start to rise, I will reach great heights

Without me, you are just like a piece of land

If you accept me, I will become your home

I am not a broken stone on the road

By burning myself, I will become strong

No matter how much you hide me here

I am your foundation, I will take care of you


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write by ✎✎ zishan alam
Comp. and space by  the zishan 's view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


एक लेखक होने के नाते हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं 
zishan alam ji का जिन्होंने अपने खूबसूरत लफ्जों से इन लाइनों को सजाया हैं


अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com


 

कोई टिप्पणी नहीं