झूठ का बाज़ार - JHOOTH KA BAZAR




झूठ के बाज़ार में सच बोलना मुश्किल हो गया 
अब तो आवाज़ उठाना भी ज़ुल्म हो गया  
हर जुबां पर डर के ताले  हैं 
और कलम पर बंदूक का पहेरा हो गया 
झूठ के बाज़ार में सच बोलना मुश्किल हो गया 

हर तरफ झूठ का अलम लहराया जा रहा हैं 
सच  का परचम ख़ामोशी से गिराया जा रहा हैं 
ज़ुल्म अब एक इन्तेहां से ज्यादा बढ़ गया 
झूठ के बाज़ार में सच बोलना मुश्किल हो गया 

झूठ का घड़ा बादलों की तरह फट जाएगा 
सच का दौर बारिशों की तरह बरस जाएगा 
देखते रहेंगे नफरतों के पुजारी ये क्या हो गया 
झूठ के बाज़ार में सच बोलना मुश्किल हो गया 

सच बोल रहे हैं कुछ लोग बेखौफ़ होकर 
सिर पर लटकती हुई तलवार से  ऊपर होकर 
सच को दरदम बोलना पड़ेगा 
झूठों को आईना दिखाना पड़ेगा 
अदालतों में झूठ का बोल बाला हो गया 
झूठ के बाज़ार में सच बोलना मुश्किल हो गया 

It is difficult to tell the truth in the market of lies
Now even raising voice has become a crime
fear is on every tongue
and the pen was guarded by a gun
It is difficult to tell the truth in the market of lies

lies are being spread everywhere
The flag of truth is being dropped silently
The oppression has now increased beyond a limit
It is difficult to tell the truth in the market of lies

the pot of lies will burst like clouds
Truth will rain like rain
Worshipers of hatred will keep watching what happened
It is difficult to tell the truth in the market of lies

Some people are telling the truth fearlessly
above the sword hanging over the head
truth has to be told
liars have to be shown the mirror
lying in the courts
It has become difficult to tell the truth in the market of lies




💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write by ✎✎ zishan alam
Comp. and space by  the zishan 's view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


एक लेखक होने के नाते हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं 
zishan alam ji का जिन्होंने अपने खूबसूरत लफ्जों से इन लाइनों को सजाया हैं


अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com



कोई टिप्पणी नहीं