गाँव की मिट्टी - GAON KI MITTHI




मेरे गाँव की मिट्टी मुझे अच्छी लगती हैं 
इस मिट्टी की खुशबु मुझे अच्छी लगती हैं

शहर के गरीबों का फुटपाथ पर आसरा  हैं
मुझे गाँव की गज भर ज़मीन अच्छी लगती हैं

शहर के लोग अदालतों का दरवाज़ा खटखटाते हैं 
मुझे  तो मेरे गाँव की  पंचायत अच्छी लगती हैं 

शहर की बड़ी बड़ी मोटर कार से मुझे क्या लेना
मुझे तो मेरे ट्रैक्टर की सवारी अच्छी लगती हैं 

मेरे  घर के  आँगन में जो पेड़ हैं अमरुद  का 
उस पर बैठे तोता मैना की जोड़ी अच्छी लगती हैं

ये सिमेंट का दलदल (मकान ) मुबारक हो तुम्हे 
मुझे तो मेरे गाँव की कच्ची झोपडी अच्छी लगती हैं |

i like the soil of my village
I love the smell of this soil

The poor of the city have shelter on the pavement
I like a yard of village land

The people of the city knock on the doors of the courts
i like my village panchayat

What should I take from the big motor car of the city
i love riding my tractor

The guava tree in the courtyard of my house
pair of parrot mynas sitting on it looks good

This cement swamp (house) is happy for you.
I like the raw huts of my village.

ZISHAN ALAM


कोई टिप्पणी नहीं