तुम बहुत याद आओगे - TUM BAHUT YAAD AAOGE
अब शाख पर नही जुड़ पाएंगे
एक दिन तुम रूठ जाओगे
और हम नही मना पाएंगे
सोचा ना था कभी बीच राहों में अकेले छोड़ जाओगे
तुम बहुत याद आओगे तुम बहुत याद आओगे
यकीन था मुझे तुम ज़रूर आओगे
आज नही तो कल परसो आओगे
लेकिन ये नही मालूम इतना सताओगे
तुम बहुत याद आओगे तुम बहुत याद आओगे
वक़्त गुज़रने के साथ एक फरमान आया
टूट गयी वो जिंदगी की लड़ी ये पैगाम आया
बुला लिया हैं मौत ने बालिन पर अपनी
सखी बोली दर्द ये कैसे सह पाओगे
तुम बहुत याद आओगे तुम बहुत याद आओगे
ज़िक्र तेरा कुछ इस तरह से होगा
हँसता हुआ चेहरा अचानक मुरझा जाएगा
तन्हा हम होंगे यादों में तुम होंगे
सोचा ना था इतना रुला जाओगे
तुम बहुत याद आओगे तुम बहुत याद आओगे
तम्मना हैं गुज़ारिश हैं दर्दे दिल की ख्वाहिश हैं
कब्र में भी तू शान से रहे रब से यही गुज़ारिश हैं
लफ्ज़ कम हैं एहसास ज़्यादा हैं
सोचूंगा तो फिर रुला जाओगे
तुम बहुत याद आओगे तुम बहुत याद आओगे
They have become like broken leavesNow they will not be able to join on the branchOne day you will get upsetAnd we will not be able to convince youI never thought that you will leave me alone in the middle of the roadI will miss you a lot, I will miss you a lotI was sure that you will definitely comeIf not today, then tomorrow, you will come the day afterBut I did not know that you will torment me so muchI will miss you a lot, I will miss you a lotWith the passage of time, an order cameThe thread of life broke, this message cameDeath has called its own childThe friend said how will you be able to bear this painI will miss you a lot, I will miss you a lotYou will be mentioned like thisThe smiling face will suddenly witherWe will be alone, you will be in our memoriesI never thought that you will make me cry so muchI will miss you a lot, I will miss you a lotThis is my wish, this is my request, this is my heartacheMay you live with dignity even in the grave, this is my request to God
💕💕Spaicel thanks💕💕
Write by ✎✎ zishan alam
Comp. and space by the zishan 's view
Trs. Google trs.
Thanks for the visit
एक लेखक होने के नाते हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं
zishan alam ji का जिन्होंने अपने खूबसूरत लफ्जों से इन लाइनों को सजाया हैं
अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं