मुश्किल में हो तो कभी पुकार लेना मुझे
क्योंकि मुश्किलों में आगाज़ लिख कर आया हूं मैं
कभी झुठलाया गया हूं मैं कभी ठुकराया गया हूं मैं
कभी किसी के ख़्वाबों में कभी किसी के ख्यालों में
मगर हक़ीक़त में बहुत रुलाया गया हूं मैं
मोहब्बत में पहले ही इम्तिहान दे चुका था मैं
लेकिन फिर भी आज़माया गया हूं मैं
तुम अगर सलीके से कहते तो उफ्फ ना करता मैं
मगर ज़माने की नज़रों में गिरता चला गया मैं
मुश्किलो की नज़रों में भी बेमिसाल हो गया मैं
हर बार मुझको ही चुना जाता हैं
वो जवाब मेरे पास नही
जो सवाल मुझसे करा जाता हैं
भूल बैठे जब से वो अपनी मोहब्बत को
उन माज़ी के लम्हो का निशान हूं मैं
इसलिए शायद मोहब्बत और मुश्किलों दोनों में बदनाम हूं मैं
call me whenever you are in trouble
Because I have come by writing a beginning in difficulties
Sometimes I've been rejected, sometimes I've been rejected
sometimes in someone's dreams sometimes in someone's thoughts
But in reality I have cried a lot
I had already given the test in love
but still i'm tried
If you had told me politely, I would not have offended you.
But in the eyes of time I kept falling
I have become unmatched even in the eyes of difficulties
i'm the one chosen every time
i don't have that answer
the questions i get asked
since he forgot his love
I am the mark of those happy moments
That's why maybe I am infamous in both love and difficulties
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं