कभी तुम यूं मिलों ऐसे /Kabhi tum yun milon aise


कभी तुम यूं मिलो ऐसे 
मिलें हो हम पहले से जैसे 
देख के मुझे यूं कतरा गए 
मानों कही मुझसे अचानक टकरा गए 
फिर शुरू हो यूं सिलसिला बातों का 
गर्मी की धूप का सर्दी की रातों का 
अधूरे ख्वाबों की बने हम ज़िन्दागानी  
इस तर्ज़ से शुरू हो अपनी कहानी 
फ़क़त इतनी सी आरजू रहे 
यादों में तुम ख्यालों में हम रहे 
कभी झुकाकर पलके तुम मुझ से कुछ कहों 
और मुस्कुराकर हम तुम्हारी सुनते रहे 


Sometimes you meet like this
Meet us like before
Look at me like this
As if suddenly bumped into me
Then start a series of things like this
Summer sunny winter nights
We live life of incomplete dreams
Start your story with this pattern
Let the power be so strong
I am in your thoughts in memories
Ever bow you say something to me
And we kept listening to you with a smile

WRITE BY 
ZISHAN ALAM 





कोई टिप्पणी नहीं