तुम्हारे लिए /Tumhare liye




सोचता हूं 
किस तर्ज़ से लिखूं तुम्हारे लिए 
या ठीक वैसे लिखूं जैसे तुम मुझे मिले थे 
सोचता हूं 
 सुनहरे सुनहरे शब्दों में लिखूं तुम्हारे लिए 
वे सुनहरे शब्द जो कोई एक बार पढ़ ले 
उसकी आखों में समां जाए 
लेकिन लिखते लिखते रूक सा जाता हूं 
ये सोचकर इस खुबसूरत से रिश्ते को क्या नाम दूं 
अपनी इबादत का सिला कहूँ या कुछ और 
लेकिन लिखते लिखते एक मुस्कान सी आ जाती है चेहरे पे
 ये सोचकर क्या तुम भी तन्हाई में बैठकर 
मुझे याद करके मुस्कुराती होगी 
या अपने होठों से मेरा नाम छलकती होगी |

I think
Which way should I write for you
Or write just as you met me
I think
Write something nice for you
Or write for you in golden words
Golden words
Be caught in his eyes
But I stop as I write
Thinking about what to name a relationship with this beautiful
Shall I say my prayer or something?
But while writing, a smile comes on the face
 Thinking this, do you also sit in loneliness
Miss me smile
Or I will spill my name with my lips.

💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write ✎✎ by Zishan alam  
Comp. and space by  the zishan s view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit

कोई टिप्पणी नहीं