दागदार कागज़ DAGDAR KAGAZ


बहुत कुछ लिखने का मन हैं तुम्हारे लिए 
लेकिन ख़ामोश आज अपने अल्फ़ाज़ हैं 
कलम तो हुकुम का पाबंद हैं
मगर क्या करे दागदार आज  कोरा कागज़ हैं
तुम्हारी यादों में उलझे हैं
तुम मिलने तक नही आई 
इसलिए आज ख़्वाबों में कुछ हडबडाहट हैं

I want to write a lot for you
But silence is your alpha today
the pen is punctual
But what to do tainted today is a blank paper
stuck in your memories 
you didn't even come
So today there is some confusion in the dreams.

किसी मोड़ पर बन जाएगा एक दिन जिंदगी का तमाशा 
जिंदगी का क्या है जिंदगी तो उस वक़्त का पहिया है |

At some point it will become a spectacle of life one day
What is life, life is the wheel of that time.


अल्फ़ाज़ तो बहुत है अपने अल्फ़ाज़ में तुम्हारे लिए 
लेकिन ऐसे अल्फाज़ों का क्या फायदा जो 
तुम्हारे पत्थर से दिल को पिंघला न सके |

Alphas is enough for you in your Alphas
But what is the use of such alphabets
Can't melt the heart with your stone.

सिर्फ  ये तजुर्बा काफ़ी नही था इस उम्र में 
अपने अल्फ़ाज़ लिखने के लिए 
सफर बहुत तवील रहा है मेरा 
एक एक अल्फाज़ ढूँढने के लिए |

Only this experience was not enough at this age
to write your alphabets
My journey has been very long
To find alphabets one by one

कुछ कहने को अब रह क्या गया है 
हमसे पूछो वो क्या क्या कह गया है |

what is left to say now
Ask us what he has said.



 


कोई टिप्पणी नहीं