कभी कभी यूं ही ख़्याल आ जाता हैं तुम्हारा
हँसते-हँसते यूं ही अश्क़ छलक जाता हैं हमारा
बैठे बैठे यूं ही ताज़ा हो जाती हैं तुम्हारी यादें
जब जब होठों पर नाम आ जाता हैं तुम्हारा
तुम जा रहे हो मुझे छोडकर तो बेशक़ चले जाओ
इतना याद रखना हर दिन इंतज़ार रहेगा तुम्हारा
एक छोटा सा ख़्वाब था हमारा जो टूट गया
जब किसी अजनबी के हाथ में हाथ देखा था तुम्हारा
एक ख़्वाब की हसरत में जल बुझी हमारी आखें
वो एक ख़्वाब था जो मुकम्मल ना हो पाया हमारा |
Sometimes it just comes to your mind
Our tears get spilled just like that.
Your memories get refreshed just by sitting
Whenever your name comes on your lips
you are leaving me, then of course go away
remember so much every day will be waiting for you
We had a small dream which was broken
When I saw your hand in the hand of a stranger
Our eyes extinguished in the desire of a dream
It was a dream that could not be fulfilled.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं