तेरे होने या ना होने से मुझे अब फ़र्क नही पड़ता - TERE HONE YA NA HONE SE



तेरे होने या ना होने से मुझे अब फ़र्क नही पड़ता
मैं टूट चुका हूं आईना  टूट कर जुड़ा नही करता

तूने  कुछ ज़ख्म ऐसे  दिए  हैं जो अभी भरे  नही 
दवा क्या काम  करे  दुआ का असर  नही पड़ता

सोचा था वक्त के साथ साथ ये ज़ख्म भर जाएंगे
मगर ये ज़ख्म ऐसे हैं जिन पर मरहम नही लगता

तुम  मेरे करीब  रहो या मेरी नजरों से  दूर हो जाओ
मैं समेट चुका हूं खुद को दोबारा बिखर नही सकता

एक  मर्तबा देख  चुका  हूं आखरी  मर्तबा नही  देखूंगा
पहले धोखे में रह चुका हूं अब धोखे में नही रह सकता

माना  मुलाक़ात  मुकम्मल  थी  ख़्वाब  सारे अधूरे  थे
अब उन  ख़्वाबों की ताबीर करता या  तदाबीर करता


I don't care if you are or not
I am broken, the mirror does not join after breaking

You have given me some wounds which have not yet healed
What medicine should work, prayer does not work

I thought with time these wounds would heal
But these wounds are such that there is no ointment

stay close to me or stay out of my sight
I've packed myself up, can't tear myself apart again

I have seen once, will not see the last time
I have been deceived before, I cannot be deceived now

I thought the meeting was perfect, all the dreams were incomplete
Now he interprets or interprets those dreams

💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write ✎✎ by Zishan alam  
Comp. and space by  the zishan s view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit

 

कोई टिप्पणी नहीं