कभी कभी खुद पर हँसी कभी गुस्सा आता हैं
बस इस जहां को हँसाने को जी चाहता हैं
अक्सर छुपा लेता हूं गमों को किसी कोने में
कभी कभी हाल ए दिल बयां करने को जी चाहता हैं
कभी कभी अच्छा लगता हैं किसी के बंधन में बंध जाना
कभी अच्छा लगता हैं किसी के रंग में ढल जाना
कभी अच्छा लगता है आज़ाद परिंदे की तरह उड़ना
कभी कभी कैद में रहने को जी चाहता हैं
कभी कभी शरारत करने को दिल करता हैं
कभी कभी तन्हाई में बैठकर रोने को जी चाहता हैं
कभी कभी दूर निकल जाने का मन करता हैं
कभी माँ की गोद में सर रखकर सोने को जी चाहता हैं
कभी कभी सुनहरे ख़्वाब देखने को दिल करता हैं
कभी उन ख्वाबो में खो जाने को जी चाहता हैं
कभी कभी आसमान में उड़ने का दिल करता हैं
कभी जमीन पर लेटने को जी चाहता हैं
कभी कभी सूरज की तरह उगने का दिल करता हैं
कभी चाँद तारों में छिप जाने को जी चाहत हैं
Sometimes I laugh at myself, sometimes I get angry
just want to make this world laugh
I often hide my sorrows in some corner
Sometimes the heart wants to tell
Sometimes it's nice to be tied to someone
Sometimes it feels good to fall into someone's color
sometimes it feels good to fly like a free bird
Sometimes I want to live in prison
sometimes like to play pranks
Sometimes I want to cry while sitting alone
sometimes i want to get away
Sometimes I want to sleep keeping my head in mother's lap
Sometimes the heart wants to see golden dreams
Sometimes I want to get lost in those dreams
Sometimes I want to fly in the sky
ever want to lie on the ground
Sometimes I want to rise like the sun
Sometimes the moon wants to hide in the stars
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं