कोई तो ऐसा मिले-- KOI TO AISA MILE





कोई तो ऐसा मिले ।
जो सुने तो सुने बस मेरे दिल को ।
सुनाए तो सुनाए बस अपने जज्बातों को ।
क्योंकि लबों पर खामोशी और जज्बातों में 
बहुत सारी कहानियां रखता हूं ।

कोई तो ऐसा मिले 
जो मुझे पहली नज़र देखे और 
बात करने चली आए ।
फिर हो यू वो कहे में कुछ कहना चाहती हूं 
मगर जो कहना चाहती हूं वो तुम ने सुन लिया ।
कोई तो ऐसा हो जो देखे तो देखे बस मुझे देखे 

कहे मुझसे ये अंदाज खूबसूरत तो है 
मगर खास खूबसूरत नही खूबसूरत है 
तो ये अल्फ़ाज़ जो तुमने कमाए है जो  तुमने बनाए है 
जो किसी की तव्वकों के मोहताज नही ।

कहे मुझसे मेरी खुशी तेरी है मगर मेरे गम नही ।
तेरे दुःख मेरे है मगर तेरा उन पर कोई हक नही ।

कहे मुझसे तेरी नज़्मों को तेरी गीत ग़ज़लों को 
अपनी हकीकत का पर्दा बनाकर रखूंगी
 वो पर्दा जिसके एक तरफ मेरी मोहब्बत 
और दूसरी तरफ तेरा चेहरा दिखता है ।

वो बताए मुझे मेरी मुस्कुराहटें बस मेरी नाकाम कोशिशे है
 अपने जज़बातों पर लगाम लगाने की ।
कहे मुझसे तू बस मुझे देख अपने दर्द का आईना ना देख 

तू दर्द का मारा है दरारों से भरा है 
ये दर्द बेहद हसीन है जो इश्क़ है ।
कहे मुझसे तू दर्द है में मरहम हूं।
 तू राहों का चिराग है में रोशनी हूं।
 तू रास्ता है मे तेरी मंज़िल हूं ।
कोई तो ऐसा मिले ।

Someone should get it like this.
 Whatever you hear, just listen to my heart.
 If told, just tell your feelings.
 Because in silence and emotions on the lips
 I keep a lot of stories.
 There was someone who saw me at first glance and came to talk.
 Then you want me to say something, 
but you have heard what I want to say.
 If you see someone then just see me
 Tell me that this style is beautiful but not very beautiful,
 so beautiful is the alphabet that you have earned, which you have created,
 which is not in favor of anyone's music.
 Tell me your happiness is mine but not my sorrow.
 Your sorrows are mine, but you have no right over them.
 Tell me your songs to your eyes, 
I will keep the ghazals as a veil of your reality,
 the curtain that shows my love on one side and your face on the other side.
 They tell me my smiles are just my failed attempts to rein in their emotions.
 Say to me, just look at me, don't see the mirror of your pain, 
you have hit the pain, it is full of cracks, 
this pain is very beautiful, which is love.
  You are the lamp of the path, I am the light.
  You are the way, I am your destination
 Someone should be found like this.


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write by ✎✎ zishan alam
Comp. and space by  the zishan 's view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


एक लेखक होने के नाते हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं 
zishan alam ji का जिन्होंने अपने खूबसूरत लफ्जों से इन लाइनों को सजाया हैं


अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com



कोई टिप्पणी नहीं