साथ चलोगे मेरे -saath chaloge mere





 
कुछ बाते ताज़ा करनी हैं
मगर इस शोर में नही तन्हाई में करनी हैं
क्योंकि बात ही कुछ ऐसी हैं
जो महज़ तुमसे करनी हैं
बोलो साथ चलोगे मेरे 

महज़ एक दो कदम नही 
तमाम उम्र साथ चलना पड़ेगा 
छोड़कर वे वीरान सी गलियां 
आकर मुझमे सितारों की तरह ढलना पड़ेगा 
एक लंबे सफर की शुरुआत करनी होगी 
जहाँ मैं और तुम होंगे  

तुम कुछ पूछोगे तो मैं हर राज़ खोलूंगा
दिल में जो भी हो तुम बेधड़क 
सवाल करते रहना औऱ जवाब मैं देता जाऊँगा
अपनी ज़िंदगी का हर पन्ना खोलूंगा 
हर लम्हा हर बात दोहराऊंगा

वैसे मेरी ज़िंदगी का हर 
पन्ना आईने की तरह साफ हैं
मगर कुछ हैं जो छुपा हुआ हैं
वाक्या हमारी पहली मुलाकात का हैं
इसलिए उसे छुपा कर रखा हैं
सरे आम कर दूंगा तो वो एहसास नही बचेगा 
इसलिए छुपा कर दिल से लगा कर रखा हैं

बेशक तुम्हे पाने की हसरत 
कल भी थी आज भी हैं
तू ज़िद नही हैं मेरी इज़्ज़त हैं
 जो कल भी थी आज भी हैं
कुछ एहसास हैं जो अधूरे हैं
तुम आओगे तो पूरे हो जाएंगे 
फिर क़दम से याद मिलाकर ज़माने में चलेंगे
बोलो साथ चलोगे मेरे 


 Some things have to be refreshed.

 But in this noise, do not have to be in seclusion.

 Because it is something

 All that you have to do with you.

 Speak with me.


 Not just a two step

 Will have to walk with all ages.

 Except those deserted lanes.

 I will come and die like stars.

 Have to start a long journey

 Where you and I will be.


 If you ask anything, I will open every secret.

 Whatever you are in my heart

 I will keep asking questions and will give them in answer.

 I will open every page of my life.

 I will repeat every moment.


 By the way everytime of my life

 The emerald is clean like a mirror.

 But there is something that is hidden.

 This is our first meeting.

 So he kept it hidden.

 If you make all the mangoes, then that feeling will not remain.

 That is why it is kept hidden from the heart.


 Of course you want to get

 Yesterday was also today.

 You are not stubborn, I respect

 What was yesterday is still today.

 There is some feeling that is incomplete

 You will come full

 Then you will go step by step.

 Speak with me.


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write by ✎✎ zishan alam
Comp. and space by  the zishan 's view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


एक लेखक होने के नाते हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं 
zishan alam ji का जिन्होंने अपने खूबसूरत लफ्जों से इन लाइनों को सजाया हैं


अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com
















कोई टिप्पणी नहीं