तुम मुझे अच्छी लगती हो / Tum mujhe acchi lagti ho





एक अजीब से मोड़ पर खड़ा हूं
दिल में बहुत कुछ हैं मगर कह नही पा रहा हूं
लबों पर लाकर अपने जज़्बात रोक लेता हूं 
इसलिए वहीं का वहीं खड़ा हूं

जाओ तुम मुझे अच्छी नही लगती
बस तुम मुझे अच्छी लगती हो 

तुम इतने खूबसूरत हो कि नही 
बस तुम मुझे अच्छी लगती हो 
तुम्हे एक नज़र जो भी देखे 
अपना सुख दुःख भूल जाए
मद होश हो जाए बस तुम्हे पाने
 का ख़्वाब देखने लग जाए
बस तुम मुझे अच्छी लगती हो 

तुम हँसते हो तो जैसे मौसम बदलने लग जाए
तुम्हारी आँखों से हर छलका अश्क मोती बन जाए 
तुम वीरान राहों पर चलो तो वे राहें चहक जाए।
तुम जागो तो दुनिया जाग जाएं ।
झिलमिल मंज़र हो सब और बस तुमको 
देखे औऱ देखते रह जाए ।

मालूम नही तुम इतनी प्यारी इतनी खूबसूरत हो के नही ।
क्योंकि मुझे लगता है मै मोहब्बत में नाकाम इसलिए हूं 
अपने दिल की बात इसी तरह नही कह पाया 
शायद जिस तरह तुम मुझे अच्छी लगती हो ।
बस तुम मुझे अच्छी लगती हो ।


 Standing at a strange bend.

 There is a lot in my heart but I am unable to say.

 Bring my emotions to life

 That is why I stand for him.


 Go you don't like me.

 I just like you.


 You are so beautiful or not

 I just like you.

 Whatever you see

 Forget your happiness and sorrow.

 The item gets you just to get you

 Let's see the dream of

 I just like you.


 If you laugh then as the weather starts changing.

 Let every spill from your eyes become an ash pearl.

 If you follow the desolate paths, those paths may go away.

 When you wake up, wake up the world.

 All you have to do

 Keep looking and keep watching.


 Don't know if you are so cute or not so beautiful.

 Because i think i fail in love

 Could not say the same thing about my heart

 Maybe the way you like me.

 I just like you.

Written by 
Zishan alam 











           




कोई टिप्पणी नहीं