मासूम सी पगली /masoom se pagli


 
गुज़ार दिए वो लड़कपन के दिन ।
समय के साथ ढलते आवारगी के दिन ।
कुछ मेरी मासूमियत और 
गैर ज़िम्मेदारियों के दिन।

मगर इश्क़ का नशा किसी पगली पर 
बेशुमार मोहब्बत और आवारापन ।
यही है ज़िन्दगी का वो असली दौर 
खूबसूरत औऱ पागलपन ।
मगर मेरा दिल अब भी यही चाहता है ।
करू में कुछ और लड़कपन ।

लिख रहा था में अपने 
जज़बातों को अपनी डायरी में 
मेरा कलम मुझसे कहने लगा कब तक अपने 
जज़बातों को लफ़्ज़ों में ढालते रहोगें ।
क्यों ना किसी पगली का साथ दो ।
कोई मासूम सी पगली सफर में मेरे साथ हो ।

इमरोज़ सफर पर रहता हूं बंजारे की तरह
निकल जाता हूं घर से अपनी बाइक लेकर 

कभी गर्मी की गर्म हवाएं ।
कभी आसमाँ की काली घटाएं।
कभी सर्दी की सर्द राते ।
कभी हल्की हल्की बारिश की बूंदा बांदे 

अक्सर अहसास करा देती है काश मेरी बाइक 
की पिछली सीट पर कोई मासूम सी पगली 
जिसकी नाज़ुक नाज़ुक हथेली मेरे कंधों पर हो 
कोई मासूम सी पगली सफर में 
मेरे साथ हो ।

The days of boyhood passed
 The days of loafing waning over time.

 Some days of my innocence and irresponsibility.

 But love addiction on some crazy
 Unparalleled love and vagrancy.

 This is the real phase of life
 Beautiful and madness.

 But my heart still wants it.
 Some more boyhood in the Karoo.

 Was writing his feelings in his diary
 How long did my pen tell me
 Keep putting emotions in words.
 Why not support someone crazy?

 Some innocent manly journey is with me.
 Imroz live like a Banjara on a journey
 I get out of the house with my bike

 Hot summer winds ever.
 Never reduce the blackness of the sky.
 Sometimes winter chill.

 Ever drizzling of light rain
 I wish my bike often made me feel
 Some innocent cuckoo on the back seat of
 With a delicate palm on my shoulder
 Some innocent in a crazy journey
 with me .


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write by ✎✎ zishan alam
Comp. and space by  the zishan 's view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


एक लेखक होने के नाते हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं 
zishan alam ji का जिन्होंने अपने खूबसूरत लफ्जों से इन लाइनों को सजाया हैं


अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com
                                   

कोई टिप्पणी नहीं