मेरा आसूं MERA AANSU

 

 

मेरा आसूं मोती बनकर एक दिन ज़मी पे गिर गया 
लाख पोंछा आस्तीन से मगर आखं से टपक गया 

किसको मालूम था मुझमें दर्द की शिद्दत कितनी थी 
मुझे  तो मेरा रक़ीब   ही  ज़ख्म  देकर   चला गया 

एक वो था जिसके लिए दुनिया से लड़ गया था मैं 
पड़ी ज़रूरत मुझे तो गिरगिट की तरह रंग बदल गया 

आस्तीन का सांप बनकर आखिर उसने भी ज़हर उगल दिया 
नादान था मैं आस्तीन में पाला उसे और वो मुझे डस गया 

बिन बरसात के जैसा उसके लिए लोगों पर बरसता गया 
बिजलियां मुझ पर गिरी और वो मौसम की तरह बदल गया |


One day my tears fell on the ground like pearls
Lakh wiped from sleeve but dripped from eye

Who knew the intensity of pain in me
my rival hurt me and went away

I was the one for whom I fought the world
I needed to change my color like a chameleon

After becoming a snake of the sleeve, he also spewed poison
I was innocent, I cradled him in my sleeve and he bit me

rained down on people for him like no rain
Lightning fell on me and it changed like the weather.


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write ✎✎ by Zishan alam  
Comp. and space by  the zishan s view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


कोई टिप्पणी नहीं