मोहब्बत धर्म और बिरादरी
ऊपर वाले ने मुझे जमीन पर इन्सान बनाकर भेजा था
मेरे दो हाथ दो पैर बिल्कुल दुसरे लोगो की तरह था
और मेरी रगो मे जो खून बह रहा था उसका रंग भी बाकी लोगो की तरह था ....
मै यहां सिर्फ इन्सान बनकर रह रहा था लेकिन मुझे नही पता था
हमारे मुआशरे मे इन्सान और इंसानियत से बढकर कोई चीज़ है तो वो है
जात पात धर्म बिरादरी चलो ठीक है मुझे कोई फर्क नही पड़ता
कुछ दिनो बाद खबर पढता हूँ कुछ लोगो ने एक बेशुमार मोह्बात करने वाले प्रेमियों को
मार डाला कारण पता चला तो दोनों मुख्तलिफ बिरादरी से थे इसलिए मर दिए गए
कुछ दिन बीत जाने के बाद एक दोस्त का फ़ोन आया भाई उसे बचा लो वो लोग उसे मर डालेंगे
बहुत बुरी तरह पिटते है उसे बस बार बार एक ही आवाज़ सुनाई देती है
तुझे दुसरी बिरादरी का ही मिला था
रंग रलिया मानने को मै अब बिरादरी को क्या मुह दिखाऊंगा
बिरादरी ये शब्द मुझे बार बार दिन रात खटकने लगा था एक दिन सोचा आज बिरादरी वालो ढूँढता हूँ
मै घर से बाहर निकला कभी बाज़ार कभी सड़क मे भटक रहा था मै हर गली हर डगर मे
मुझे सिर्फ वहां इन्सान दिखाई पड रहे थे किसी के माथे पर कोई मोहर या ठप्पा दिखाई नही दिया
ये फला बिरादरी से ताआलुक रखता है मै देखता रहा कोई बिरादरी वाला तो मिले पता जब चला
मोहब्बत कर बैठा किसी लड़की से आखिर मे उस लड़की ने आकर कह दिया
मुझे भूल जाना हमारी शादी नही हो सकती ...
कारण पूछा गया क्यों नही हो सकती उसने सिर्फ इतना कहा
पापा नही मानेगे हम अलग अलग बिरादरी से है सोच रहा था ये अलग बिरादरी वाले खाते क्या होगे
जब हमारी बिरादरी अलग अलग है तो उनका खाना पहनना भी अलग होगा मैंने पूछा तुम खाते क्या हो उसने कहा उसने कहा जो तुम खाते हो मैंने कहा तुम रहते कैसे हो जैसे आप रहते हो मैंने कहा तुम्हारे और हमारे जिस्म मे ऐसा क्या है जो तुम्हारी बिरादरी वालो के पास है और हमारे पास नही है ऐसा कुछ नही है ऊपर वाले ने सब इंसानों को बराबर बनाया है मैंने कहा नही नही देखो कुछ तो अलग होगा जब हम अलग अलग बिरादरी से है उसने कहा हम सब एक है बस पापा इतना जानते है बिरादरी अलग है फिर सोचा साथ जीने मरने के वादे करे थे उनको पूरा तो करना पड़ेगा लेकिन कैसे करू सोचा धर्म परिवर्तन तो हो सकता है मगर बिरादरी परिवर्तन कैसे करू लेकिन मे सिर्फ इतना जनता हूँ इंसानियत से बडी कोई जाती नही होती बिरादरी एक ऐसा कारण बन गई है लड़के और लड़कियों को घर से भागकर शादी करना पड़ता है 18 .20 साल के लड़के लड़की को भारत की सरकार बनाने का अधिकार मिल जाता है मगर अपने जीवन साथी चुनने का अधिकार नही मिलता है क्यों ...
Love, religion and brotherhood
The one above sent me as a human being on the ground
My two arms and two legs were just like any other person
And the color of the blood that was flowing in my veins was like the rest of the people
I was just living here as a human being but I didn't know
There is something in our society beyond human beings and humanity
Caste, religion, fraternity, come on, okay, I don't care
A few days later, I read the news that some people have made love to countless lovers
The reason for the killing was found out, so both of them were from different communities, so they were killed
A few days later, a friend's call came. Brother, save him, they will kill him
Beats very badly, he just hears the same voice over and over again, you got it from another community
What kind of face will I show to the community now to accept Rang Raliya
Brotherhood, these words kept hitting me day and night again and again.
I went out of the house, sometimes the market was wandering in the street, I was in every street, every street
I could only see human beings there, no seal or stamp on anyone's forehead
This fruit is related to the community. I kept looking for someone from the community when I found out
At last the girl came and said to a girl who was in love
Forget me, we can't have a marriage, the reason why it can't be asked, he just said
Papa will not believe we are from different communities, I was wondering what will be the accounts with these different communities
When our community is different, their food will be different. I asked what you eat. He said what you eat. I said how do you live like you live. Those who have it and we don't have it, there is no such thing. The one above has made all human beings equal. I said no, no, look, something will be different when we are from different fraternity. It is different then I thought I would make promises to live and die together, they will have to be fulfilled, but how can I do it? Boys and girls have to run away from home and get married. 18.20 year old boys and girls get the right to form the government of India but they do not get the right to choose their spouse. Why ...
WRITE BY ZISHAN ALAM
कोई टिप्पणी नहीं