बंजारा - BANJARA


                                      





                                                ढूँढने मत निकलना मुझे मेरे हर सफ़र पे अफसाना हैं 

बंजारा हूं मैं मेरी ना कोई मंज़िल ना कोई ठिकाना हैं 

खुद  से बगावत करके  निकला हूं घर से  मैं रहबर 
रखूं  कदम जहाँ जहाँ मैं वहां  वहां नया फ़साना हैं

बिना किसी डर के सफ़र पर निकलने की आदत हैं मेरी 
एक तरफ दुआओ का साया हैं मेरे दूसरी और ज़माना हैं 

ज़िन्दगी अब ज़िन्दगी ना रही शौक़ पालने की आदत भी गई 
ख्वाहिशें गुलाम बनकर रह गई अब हसरतों पर निशाना हैं 

पावं में जो ज़ख्म थे वो अब नासूर बनकर रह गए 
क्या करूं हकीम बाज़ार में नए हैं रोग ये वही पुराना हैं 

एक राहगीर ने पूछ लिया आज मुझसे घर है मेरा कहां 
कह दिया  मैंने दूर है घर मेरा अब अम्बर तले आशियाना हैं 

बहुत दूर निकल चुका हूं मैं अब वापसी का कोई इरादा नही 
लौटने का मत कहना मुझे मेरे पास रोज़ नया बहाना हैं


Don't go looking for me, I have a story on every journey
I am a banjara, I have no destination, no destination

Rebelling against myself, I have left home
Wherever I step, there is a new trap

I have a habit of traveling without any fear
On one side there is the shadow of blessings, on the other side there is another world

Life is no longer life, the habit of following hobbies has also gone.
Desires have become slaves, now desires are the target

The wounds on the feet have now become canker sores.
What should I do, doctors are new diseases in the market, they are the same old ones.

A passer-by asked me where is my house today
I said that my home is far away, now my shelter is under the amber

I've gone too far, I have no intention of returning
Don't tell me to return, I have a new excuse everyday.




💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write ✎✎ by Zishan alam  
Comp. and space by  the zishan s view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit



 


 

कोई टिप्पणी नहीं