नींद तो बस अब नाम की रह गई हैं - Neend to bas naam ki rah gye hai




नींद तो बस अब नाम की रह गई हैं
रात तो अक्सर करवटों में गुज़र जाती हैं 
तुम्हे लगता हैं मैं बहुत आराम से सो रहा हूं
कोई मुझसे भी तो पूछे मैं क्यों इतनी करवटें 
बदल रहा हूं।
घड़ी का काटा मुसलसल आगे बढ़ रहा हैं
वक्त रेत की तरह हाथ से फिसल रहा हैं
सोचता हूं कुछ पल सुकून से सो जाऊं
मगर रोज मर्राह की जद्दो जेहद से बचकर कहां जाऊं
सुबह होने की आस में करवटें बदल रहा हूं 
कुछ सवालों के जवाब ढूंढ रहा हूं कुछ सवालों से बचकर भाग रहा हूं 
थोड़ी सी जिंदगी बची हैं ना जाने वक्त का पहिया कब रूक जाएगा 
और मेरी जिंदगी का तमाशा बन जाएगा। 
जिंदगी एक अजीब सी उलझन में उलझ गई हैं 
नींद तो बस अब नाम की रह गई हैं।

sleep is just a name now
the night often passes in turns
you think i'm sleeping soundly
If someone asks me why I turn so many times
I am changing
the hands of the clock keep moving forward
time is slipping away like sand
I think I can sleep peacefully for a while
But where should I go after escaping from the daily struggle of Marrah?
turning around in the hope of dawn
I am searching for answers to some questions and running away from some questions.
There is only a little life left, don't know when the wheel of time will stop.
And my life will become a spectacle.
Life has become entangled in a strange confusion, sleep is now only in name.


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write ✎✎ by Zishan alam  
Comp. and space by  the zishan s view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit  



अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com


 

कोई टिप्पणी नहीं