फटे हाल नहीं हूं मुकम्मल खुश गवार हूं  मैं -- Fate hall nhi mukammal khush gawar hun mai




फटे हाल नहीं हूं मुकम्मल खुश गवार हूं  मैं
तेरा शुक्र अदा नहीं होता कैसे अदा करूं मैं

बहुत नेमतें दी हैं मुझे जिसका मैं हकदार नहीं
एक वक्त का सजदा करके क्यों थक जाता हूं मैं

बेशक महल में नहीं हूं कच्चे मकान मे ज़रूर हूं
लाख शुक्र हैं मौला तेरा फूटपाथ पर नहीं हूं मैं

कच्ची छत हैं मेरी सीमेंट की ख्वाहिश नहीं  हैं
सोचता हूं खुले आसमान के नीचे तो नहीं हूं मैं

ये भी दुआ हैं या रब मुझे ऐसी शोहरत ना देना
शोहरत मिलते ही कहीं मगरुर ना  हो जाऊं मैं

तूने मुझे जिस हाल में रखा बहुत अच्छा रखा हैं
सारी उम्र तेरा एक शुक्र अदा नहीं कर पाऊंगा मैं


I am not in a bad state, I am a completely happy person.
I am not grateful to you, how can I thank you?

You have given me many blessings that I don't deserve.
Why do I get tired after prostrating for one time?

Of course I am not in a palace, I am definitely in a kutcha house.
Maula, I am thankful that I am not on your footpath.

I have a raw roof and no desire for cement.
I wonder if I am under the open sky?

Is this also a prayer or God, don't give me such fame
I will not become proud as soon as I get fame.

The condition you have kept me in is very good
I will not be able to thank you for my whole life.


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write ✎✎ by Zishan alam  
Comp. and space by  the zishan s view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit



अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com


 

कोई टिप्पणी नहीं