मेरी तबियत खराब नहीं हैं---Meri tabiyat kharab nhi hai



मेरी तबियत खराब नहीं हैं मेरा मसला आज कुछ और हैं
खुद में नहीं हूं मैं पता नहीं मुझ पर आज किसका जोर हैं

मेरे इन नादान कानों ने सुनी हैं एक शहद से मीठी आवाज़ 
एक बार सुना हैं मैंने उसे लगता हैं शायद ये उसका शोर हैं 

गर मेरा भ्रम हैं ये सब तो कुछ देर में ये धुआं हट   जाएगा
हुई बात हक़ीक़त तो फिर मसला ये तवज्जों -ए - गौर  हैं

एक बार देखा बार बार देखने की चाहता हैं पता नहीं क्यों
दूर से देखें तो लगता जैसे नाच रहा जंगल में कोई मोर हैं 

आखों से ओझल हैं तो क्या हुआ सामने आएगा एक दिन 
थोड़ा सब्र रखो बता देंगे फिर हम भी कौन किस से बौर हैं

बेशक उसका ख़्याल अलहदा नहीं हो रहा मुझसे तो क्या
समझे हम,सब कुछ ठीक ठाक हैं  बस ये इश्क ए होर हैं


I am not unwell, my problem is something else today.
I am not in myself, I don't know whose influence is on me today

These innocent ears of mine have heard a voice sweeter than honey
I heard it once, I think maybe it's his noise

If all this is my illusion then this smoke will go away after some time
If the matter is true then the issue deserves attention.

Seen it once, want to see it again and again, don't know why
If seen from a distance, it seems as if there is a peacock dancing in the forest.

What if you are out of sight, one day you will be revealed?
Have some patience, we will tell you who is better than whom.

Of course he can't be separated from me.
We understand, everything is fine, it's just love


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write ✎✎ by Zishan alam  
Comp. and space by  the zishan s view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com




 

कोई टिप्पणी नहीं