तन्हाई तू भी बोल कभी - TANHAI TU BHI BOL KABHI



दिल के सन्नाटे खोल कभी ।
सारे बंधन तोड़ अभी ।
तन्हाई तू भी बोल कभी ।

अकेला पन चुनता रहता है ।
क्यों रिश्तों से दूर रहता है ।
जिन वादों के पीछे कोई नही ।
क्यों उन वादों के पीछे घुट घुट 
कर जीता रहता है ।

राज़ दुनिया के खोल अभी ।
तन्हाई तू भी बोल कभी ।

बंद हो जाएगी ये सारी आवाज़े 
बस यादे यादे रह जाएगी ।
तस्वीर नही बचेगी कोई कभी ।
अपना ले उनको आज अभी ।

सारी बंदिशें तोड़ कभी ।
तन्हाई तू भी बोल कभी ।


Open the silence of the heart sometime.

Break all the bonds now.

Loneliness, you too speak sometime.

You keep choosing loneliness.

Why do you stay away from relationships.

There is no one behind the promises.

Why do you keep living a suffocated life behind those promises.

Open the secrets of the world sometime.

Loneliness, you too speak sometime.

All these voices will stop.

Only memories will remain.

No picture will ever remain.

Embrace them today and now.

Break all the bonds sometime.

Loneliness, you too speak sometime.


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write by ✎✎ zishan alam
Comp. and space by  the zishan 's view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


एक लेखक होने के नाते हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं 
zishan alam ji का जिन्होंने अपने खूबसूरत लफ्जों से इन लाइनों को सजाया हैं


अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com



कोई टिप्पणी नहीं