किसी के होठों की मुस्कान - KISI KE HOTHON KI MUSKAN





किसी के होठों की मुस्कान
 हमारी पहचान बनती है ।
मगर उनकी चुप्पी सीधा हमारे 
दिल से सवाल करती है ।

किसी की एक मुस्कान से 
अपनी पहचान बना लेता हूं।
किसी के आँखों के सूखे जल में डूब जाता हूं।
प्रेम देकर गम चुरा लेता हूं ।
किसी के होठों की मुस्कान बनकर 
अपनी पहचान बना लेता हूं ।

थोड़ी सी खुशी ज्यादा गुमान ।
बस इतनी सी है इंसान की पहचान
राह का मुसाफिर बनकर 
भटकता हूं गलियों में ।
हाज़त मंद हो जाता हूं 
गमगीन महफ़िलो में ।

रकीब बनकर रह जाता हूं दिलो में ।
मुस्कान लबों पर आती 
खुशबू फैल जाती अहसासों की ।
खुशियों का किनारा बना देता हूं।
औऱ कश्ती कागज़ की ।

किसी की मुस्कान में मेरी मुस्कान बसती है ।
किसी के होठों की मुस्कान 
मेरी पहचान बनती है ।


The smile on someone's lips

becomes our identity.

But their silence directly questions our heart.

I make my identity

with someone's one smile.

I drown in the dry tears of someone's eyes.

I steal the sorrow by giving love.

I make my identity

by becoming the smile on someone's lips.

A little happiness, more pride.

This is the identity of a human being.

Becoming a traveler on the road

I wander in the streets.

I become thirsty

in the sad gatherings.

I remain as a rival in the hearts.

A smile comes on the lips

The fragrance of feelings spreads.

I make the shore of happiness.

And the boat is made of paper.

My smile resides in someone's smile.

The smile on someone's lips

becomes my identity.


💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write by ✎✎ zishan alam
Comp. and space by  the zishan 's view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


एक लेखक होने के नाते हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं 
zishan alam ji का जिन्होंने अपने खूबसूरत लफ्जों से इन लाइनों को सजाया हैं


अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com

   

कोई टिप्पणी नहीं