कभी सोचा ना था - KABHI SOCHA NA THA



एक बंजारे से इश्क करने वाला मिलेगा कोई
कभी सोचा ना था ।
फासले दिन पर दिन कम भी होंगे 
यह कभी सोचा ना था ।

मेरे दिल और दिमाग़ पर बस उसका नशा चढ़ा था
भूल कर भी उसे भूला नही पाऊंगा 
यह कभी सोचा ना था
वह खुशबू की तरह मेरे अंदर फैल जाएगी 
मै उसे बस महसूस कर सकूंगा मगर छू नही पाऊंगा 
यह कभी सोचा ना था ।

एक रोज़ उसने अपना दर्द भी अलहदा कर लिया था 
 उस दिन में बहुत रोया मगर वह मेरे साथ नही रोया 
कभी सोचा ना था 

सारी वीरानियाँ फिर से लौट आई उसके जुदा होने से 
मेरी आँखें धुंधलाई हुई थी 
मगर उसका चेहरा मुस्कुराया हुआ था 
याद करके और भी तकलीफ होती थी 

भूल जाने के सिवा कोई और चारा ना था 
एक बंजारे से इश्क करने वाला मिलेगा कोई 
यह कभी सोचा ना था ।



I never thought that I will find someone who will love a gypsy.

I never thought that the distance will reduce day by day.

My heart and mind were intoxicated by her.

I never thought that I will not be able to forget her even if I try.

I never thought that she will spread inside me like fragrance.

I will be able to feel her but will not be able to touch her.

One day she had separated herself from her pain.

That day I cried a lot but she did not cry with me.

I never thought that.

All the loneliness returned again with her separation.

My eyes were blurred.

But her face was smiling.

I felt more pain remembering her.

I had no other option but to forget.

I never thought that I will find someone who will love a gypsy.

I never thought that.



💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write by ✎✎ zishan alam
Comp. and space by  the zishan 's view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit


एक लेखक होने के नाते हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं 
zishan alam ji का जिन्होंने अपने खूबसूरत लफ्जों से इन लाइनों को सजाया हैं


अपनी शायरी ,, पोएट्री ,, आर्टिकल ,, को ब्लॉग पर जगह देने के लिए हमें ईमेल करे zishanalam9760@gmail.com





कोई टिप्पणी नहीं