सिला sila


तेरी यादों का सिला हैं
तेरे वादों का सिला हैं
जो मुझे मिला हैं
वो तेरी अनकही बातों का ही सिला हैं

Your memories are stitched
your promises are
what i got
She is the stitch of your untold things


वहां का मंज़र भी देखा मैंने 
उनके हाथ में खंजर भी देखा मैंने 
ज़मी पर बहता हुआ मासूम का लहूं भी देखा मैंने 
मुस्कुराते हुए कातिल का चेहरा भी देखा मैंने,

I also saw the scene there
I also saw the dagger in his hand
I also saw innocent blood flowing on the ground
I also saw the face of the murderer smiling.

ख़्वाब अगर मुकम्मल हैं तो उसकी ताबीर कर 
बीच में अगर टूट गया तो उसकी तामीर कर,

If the dream is fulfilled then make it
If it is broken in the middle, then build it.

झुकता हैं जब सर सज्दे में खुदा के आगे 
रूह को एक सुकून सा मिल जाता हैं

bows down when the head is in front of God in prostration
The soul gets a bit of peace,

write by 
zishan alam



 


THE ZISHAN S VIEW

कोई टिप्पणी नहीं