वो मुझे इस तरह मिले /wo mujhe is trah mile




मैं चाहता हूं वो मुझे इस तरह मिलें 
कही दूर नीम की छाव तले 

मुस्कुराती हुई वो मेरे पास चली आए 
अपने होठों से कुछ गीत गुनगुनाए 

आसमां में बादल हो बादलों में  कोई रंग रंगे
इन्द्रधनुष की तरह आकर वो मुझे रंगों से रंगे 

हसीन मंज़र हो चारो तरफ मैं उसे देखता जाऊं
कुछ उसकी सुनु मुख़्तसर सी अपनी सुनाऊ 

तुम्हारी हां में हां हो बाक़ी किसी की परवाह न हो 
झुकी झुकी नज़रे हो होठों पर कोई शिकायत न हो 

मैं तुझमे इतना समा जाऊंगा उतना तेरे दिल क करीब आ जाऊंगा 
किनारा करोगें जो मुझसे नदी बनकर मैं तेरे समंदर में मिल जाऊंगा 

कहीं से सूरज ढले तो कहीं से चाँद निकले 
मैं चाहता हूं वो मुझे इस तरह से मिले |


i want him to meet me like this
Somewhere far away under the shade of neem

smiling she walked up to me
sing a song with your lips

There are clouds in the sky, some color in the clouds
He came like a rainbow and painted me with colors

I can see her everywhere
Listen to her something like my own

your yes yes yes no one else cares
Have sloping eyes, no complaints on the lips

I will be so close to you that I will come close to your heart
Will you shore, which will become a river from me, I will meet in your ocean

From somewhere the sun sets, from somewhere the moon rises
I want him to meet me like this.

💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write ✎✎ by Zishan alam  
Comp. and space by  the zishan s view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit

कोई टिप्पणी नहीं