झगडा - JHAGDA




झगड़ा सिर्फ सोच का हैं दूर जाने की बात नही 
मेरे बस की बात नही उसके बस की बात नही 

सारे रिश्ते तोड़ के  पराए जैसा एहसास करा देते हैं
वार सीधा दिल पे करते हैं बोलते है कोई बात नही 

लफ्ज़ फूलों की तरह बरसते हैं काँटों की तरह चुभते हैं
खोद के ज़ख्मो को बोलते हैं अब मरहम की बात नही 

दोनों खोने से डरते हैं दोनों वस्ल के तालिब हैं
हुस्न भला कैसा भी हैं इश्क़ हवस की बात नही 

ख्व़ाब ख्याल फन वादों में जो भी जिशान का किरदार हैं
ये उम्र भर का साथ हैं दो चार दिन की बात नही |

The fight is only of thinking, it is not a matter of going away.
It's not in my control, it's not in his control

Break all relations and make you feel like a stranger
They attack directly on the heart, they say it doesn't matter

Words rain like flowers, sting like thorns
They talk about digging wounds, now there is no talk of ointment

Both are afraid of losing, both are the suitors
No matter how good the beauty is, love is not a matter of lust

Whatever is the character of Zeeshan in Khwab Khayal Fun Vaadon
This is a lifetime companionship, not a matter of two or four days.




WRITE BY 
ZISHAN ALAM  


कोई टिप्पणी नहीं