लौटूंगा मैं LOTUNGA MAI




लौटूंगा मैं 
एक दिन मेरा इंतज़ार करना 
उमीदों का सूरज डूबने मत देना 
बहुत सी उलझनों में उलझा हूं 
साजिशों के जाल में फसा हूं 
दूर हूं तुमसे लेकिन तुम्हारी यादों में जकड़ा हूं 
तुम्हारी यादों ने तुम्हारी बातों ने मेरा दम खम बढ़ा रखा हैं
आज अम्बर के तारो की रोशनी कुछ कम हैं
शायद मेरा चाँद डूबा हुआ हैं
बेचैन हूं मैं तेरे लिए 
क्या हाल होगा तेरा मेरे बिना 
ये गम के अंधेरे एक दिन हट जाएंगे 
कोई जुगनू रोशनी लेकर निकलेगा 
तुम छत पर आ जाना 
आवाज़ देकर मुझे बुलाना 
साथ में मेरे आकर यूं सितारों में ढलना 
लौटूंगा मैं 
एक दिन मेरा इंतज़ार करना |




i will return
wait for me one day
don't let the sun of hope set
I'm in a lot of trouble
caught in a web of conspiracies
I am away from you but I am stuck in your memories
Your memories, your words have increased my breath
Today the light of the amber stars is a little less
maybe my moon is down
I'm restless for you
how will you be without me
This darkness of sorrow will go away one day
a firefly will emerge with light
you get on the roof
call me out
Come with me and fall into the stars like this
i will return
wait for me one day



💕💕Spaicel thanks💕💕 
Write ✎✎ by Zishan alam  
Comp. and space by  the zishan s view
Trs. Google trs. 
Thanks for the visit




कोई टिप्पणी नहीं