महफ़िल में ख़ामोश देखकर तुझे अजीब सा लग गया
सब वाह -वाह कर रहे थे बस एक तू ख़ामोश रह गया
सोचा पहली मर्तबा देखा हैं आखरी मर्तबा नही
उसे एक नज़र देखा तो बस देखता रह गया
चुप चाप सा बैठा था उसके अंदर शोर सा मचा था
बात करने के लिए मैं उसके पास जाकर बैठ गया
शहद से भी मीठी आवाज़ का मालिक था वो
जिसने भी उसे एक बार सुना तो बस सुनता रह गया
पहाड़ो से टकराती हुई वो हवा की तरह चली गई
महफ़िल से बाहर निकला तो मैं उसे ढूँढता रह गया
मेरा चैन सुकून सब उसके साथ चला गया
मैं तो सिर्फ जंगल का आवारा परिंदा बनकर रह गया |
You felt strange seeing the silence in the gathering
Everyone was wowing, just one you remained silent
Thought I have seen for the first time not the last time
saw him at one glance, just kept looking
was sitting quietly there was a noise inside him
I sat down beside him to talk
He was the owner of a voice sweeter than honey
Whoever heard him once, just kept listening
Hitting the mountains, she went away like the wind
When I got out of the gathering, I kept looking for her
my peace is all gone with him
I was just a stray bird of the forest.
💕💕Spaicel thanks💕💕
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं