कभी दिन ढलें तो कभी शाम लिखता हैं
हर रोज़ एक नई पहचान लिखता हैं
कभी सुबह तो कभी रात लिखता हैं
ख़ामोशी से सारे जज़्बात लिखता हैं
कभी माज़ी तो कभी वक़्त लिखता हैं
हुकूमतों के तख्त लिखता हैं
रूह में समाकर दिल की बात लिखता हैं
क्या करूं मैं उस पागल का
वो ऐसे ही लिखता हैं
कभी हसीं तो कभी ख़ामोशी लिखता हैं
कभी जज़्बा तो कभी कोशिश लिखता हैं
कभी अंधेरा तो कभी रोशनी लिखता हैं
कभी पूरा तो कभी अधूरा लिखता हैं
क्या करूं मैं उस पगाल का
वो ऐसे ही लिखता हैं |
Sometimes the day falls and sometimes the evening writes
Everyday writes a new identity
Sometimes morning and sometimes night
silently writes all the feelings
Sometimes I write, sometimes I write
writes about the heart
what should i do with that madman
that's how he writes
sometimes laughs sometimes writes silently
Sometimes passion, sometimes effort writes
Sometimes it's dark and sometimes it's light
Sometimes complete and sometimes incomplete
what should i do with that madman
That's how he write
write by
zishan alam
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं